Ranchi: जमीन विवाद में सिमडेगा के तुरुपडेगा में हत्या की घटना को अंजाम देने में शामिल आऱोपी को ओड़गा ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी-भाई के सामने कुल्हाड़ी से वार कर अजमर सिंह की हत्या कर दिया. आरोपी भीनसेन्ट सिन्दुरिया तुरुपडेगा गंझूटोली का रहने वाला है. जमीन विवाद एवं आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विश्वासी देवी एक लिखित आवेदन दिया. जिसमें बताया गया कि बीते गुरुवार की शाम करीब 6 बजे घर से कुछ ही दूरी पर चिल्लाने की आवाज सुनकर देवर के साथ जब वहां पहुंचे तो देखा कि, गांव का ही भीनसेन्ट सिन्दुरिया ने कुल्हाड़ी से मार कर उसके पति अजमर सिंह की हत्या कर दिया है. इस संबंध में जलडेगा (ओड़गा ओ0पी0) थाना (काण्ड सं0- 70/25) में मामला दर्ज किया गया. और आरोपी भीनसेन्ट सिन्दुरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
