Ranchi: जमशेदपुर के सरजमदा गुरुद्वारा में रखे दान-पेटी से रुपये चोरी करने में शामिल आरोपी कल परसुडीह थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी शिवा मुंडा सोपोडेरा नियर श्रीराम राशन दुकान के पास का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर 4168 रुपया और एक क्रिपान पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2-3 की रात परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजमदा गुरुद्वारा में रखे दान-पेटी से करीब 10-12 हजार रुपये की चोरी अज्ञात चोरो में कर लिया था. इस संदर्भ में गुरुद्वारा के सेक्रेटरी रविन्द्र सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरो के विरुद्ध परसुडीह थाना (कांड सं0-99/25) में मामला दर्ज किया गया. सीसीटीवी फुटेज का अधार पर पुलिस कार्रवाई करते हुए शिवा मुंडा को घर से गिरफ्तार किया गया. तथा इनके निशानदेही पर चोरी किये गये 10-12 हजार रुपये में करीब 5-6 हजार रुपये खर्च करने की बात बताया तथा शेष 4,168 रुपये बरामद किया गया. शिवा मुंडा का अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध परसुडीह थाना में पूर्व से एक मामला दर्ज है.
