Patna: बिहार की राजधानी पटना में बिल्डर से पांच करोड़ रंगदारी मांगने में शामिल एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को झारखंड की राजधानी रांची स्थित खेलगांव से गिरफ्तार किया गया है. मूलरुप से कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के रहने वाले गिरफ्तार आरोपी शुभम राजन वर्तमान में रांची के खेलगांव में रह रहा है.

मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी कार्तिकेय के० शर्मा ने बताया कि 6 दिसंबर को रूपसपुर थाना क्षेत्र के  एक बिल्डर से मोबाइल पर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने एवं रंगदारी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दिया गया था. इस संबंध में रुपसपुर थाना में मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित की गई. गठित टीम तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के आधार पर की गई छापेमारी में रांची के खेलगांवसे रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल फोन एवं सिम कार्ड को बरामद करते हुए शुभम राजन को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने एक अन्य आरोपी के बारे में पुलिस को जानकारी दिया है. जिसकी पहचान कर ली गई है.

पुलिसकर्मी से गैगस्टर बना लाली सिंह ने दिया था धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक चार दिसंबर की रात 8:10 बजे बिल्डर को फोन करने वाले ने अपना नाम लाली सिंह उर्फ ​​वेद निधि बताया. कॉल करने वाले ने कथित तौर पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. बिल्डर ने बताया कि पैसे देने से इनकार करने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई. आरोपी ने फोन पर कहा जिस तरह दीघा में दीपक महतो की गोली मारकर हत्या की गई, उसी तरह वह बिल्डर और उसके साथी के साथ भी करेगा. इसे महज धमकी मत समझिए, चाहें तो मेरा आपराधिक इतिहास देख लीजिए. मामले का लाली सिंह उर्फ वेद निधि का नाम सामने आया था. बर्खास्त पुलिसकर्मी से गैंगस्टर बना लाली सिंह उर्फ ​​वेद निधि आपराधिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed