Ranchi: कोडरमा के गोरियाडीह जंगल में पुलिस पर हमला करने के मामले में ढाब थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ने खुलासा किया है कि कोडरमा से डीटीडीसी कूरियर एवं ट्रांसपोर्ट के माध्यम से ग्रीन पत्थर राजस्थान के जयपुर भेजा जाता है. ढाब थाना क्षेत्र के गोरियाडीह
निवासी गिरफ्तार आरोपी सुरेश साव के निशानदेही पर एक बोरी में करीब 50 किग्रा ग्रीन पत्थर व दो मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 29 मार्च की रात ढाब थाना क्षेत्र स्थित गोरियाडीह जंगल में विक्की मेहता एवं प्रवीण मेहता के द्वारा कुछ ग्रामीणों के साथ अवैध रूप से ग्रीन पत्थर का उत्खन्न कर वाहन में लोड कर तस्करी करने की सूचना मिली. सूचना पर कोडरमा एसपी के निर्देश पर ढाब थाना प्रभारी त्वरित कार्रवाई करते हुए गोरियाडीह जंगल में पहुंची, जहां स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से ग्रीन पत्थर का उत्खन्न किया जा रहा था. पुलिस टीम को देख कर वहां मौजूद तस्करों एवं ग्रामीणों ने हरवे हथियार, लाठी-डंडा, लोहे की रॉड, और पत्थरों से पुलिस पर हमला किया. जिससे कुछ पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई एवं सरकारी वाहन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर वाहन को पास के गढे में धक्का देकर गिरा दिया. इस हमले के दौरान तस्करों ने मौके का फायदा उठाकर अवैध रूप से उत्खन्न किये गए ग्रीन पत्थरों को वाहन में लोड कर फरार हो गए. इस संबंध में ढाब थाना (कांड संख्या- 02/25) में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई. इसी बीच एसपी को गुप्त सूचना मिली कि घटना में शामिल आरोपी सुरेश साव ढाब की ओर जा रहा. सूचना पर ढाब थाना प्रभारी कार्रवाई करते हुए कबराबुट गांव स्थित बंगाखलार मोड से आरोपी को पकड़ा गया. पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ग्रामीणों को रोजगार के प्रलोभन देकर चोरी-छिपे उत्खन्न करता था. और अपने साथियों के साथ मिलकर डीटीडीसी कूरियर एवं ट्रांसपोर्ट के माध्यम से राजस्थान राज्य के जयपुर शहर के व्यापारियों को भेजा जाता था.
