Ranchi: बोकारो जोन के आईजी सुनील भास्कर मंगलवार को जोन के सभी जिलों के एसपी के साथ संगठित अपराध को लेकर समीक्षा किया. वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के एसपी के साथ संगठित अपराधिक गिरोह के सदस्यों के विरूद्ध की गई कार्रवाई से संबंधित समीक्षा बैठक किया. समीक्षा बैठक में जोन के सभी एसपी, बोकारो, हजारीबाग रेंज के डीआईजी शामिल थे. आईजी ने विदेश में रहकर गिरोह का संचालन करने वाले गिरोह के सरगना के विरूद्ध रेड कार्नर नोटिस जारी करने की दिशा कार्रवाई का निर्देश दिया है. हाल के दिन मे सक्रिय हुए संगठित गिरोह के सरगना रेड कार्नर नोटिस या लूक आउट नोटिस जारी करने की दिशा में कार्रवाई को कहा है. ई-प्रिजन के माध्यम से प्रत्येक दिन जेल से बाहर, जमानत पर मुक्त संगठित अपराधिक गिरोह सदस्यों का सत्यापन कर निगरानी रखने को कहा गया है. गिरोह से संबंधित सभी अपराधियों के विरूद्ध डोसियर, सर्विलांस प्रोसेडिंग एवं सीसीए की कार्रवाई का निर्देश दिया है. निरीक्षण एवं मासिक अपराध गोष्ठी के क्रम में अपने-अपने जिला के उन सभी गिरोह के विरूद्ध थाना, ओपी स्तर से किये जा रही कार्रवाई की समीक्षा करने को कहा है. साथ ही आईजी ने कहा विशेष अभियान चलाकर सभी दागियों का सत्यापन कराते हुए उनकी वर्तमान गतिविधि से संबंधित जानकारी एकत्रित कर जिला के अभिलेख को अद्यतन कराते हुए कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें. वैसे गिरोह सदस्य जो अन्यत्र जिला से हो उनके विरूद्ध कार्रवाई के लिए संबंधित एसपी को पत्राचार करने को कहा गया है. अपने-अपने जिला के डीएसपी स्तर के पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नियुक्त करें ताकि किसी व्यवसायी को किसी प्रकार का धमकी भरा कॉल प्राप्त हुई हो होता है तो उसका सत्यापन कर त्वरित कार्रवाई की जा सके. साथ ही संबंधित नोडल पदाधिकारी का दायित्व होगा कि जिला में संचालित निर्माण कार्य, संबंधित संचालक, ठिकेदार एवं महत्वपूर्ण व्यवसायियों का नाम-पता, मोबाईल इत्यादि प्राप्त कर संधारित करें तथा ससमय पर उनसे संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त करें कि उन्हें किसी प्रकार का कोई धमकी भरा कॉल इत्यादि तो नहीं आ रहा है. संगठित अपराधिक गिरोह, यूएपीए मामले में आरोपत्रित अपराधी के विरूद्ध पुरस्कार उद्घोषणा के लिए कार्रवाई करने को कहा है.
