Ranchi: तदाशा मिश्रा झारखंड की पहली नियमित महिला डीजीपी नियुक्त की गई है. इसको लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया गया है. तदाशा मिश्रा की नियुक्ति झारखंड में पुलिस प्रमुख के चयन एवं नियुक्ति नियमावली-2025 के संशोधित प्रावधानों के तहत किया गया है. 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा प्रभारी डीजीपी के रूप में कार्यरत थी. मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली तदाशा मिश्रा को लगभग एक वर्ष पूर्व डीजी रैंक में पदोन्नति दी गई थी. तदाशा मिश्रा 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त होने वाली थीं. 6 नवंबर को राज्य सरकार ने तत्कालीन डीजीपी अनुराग गुप्ता की ऐच्छिक सेवानिवृत्ति को मंजूरी दी थी. इसके बाद तदाशा मिश्रा को प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया गया था.
