Ranchi: झारखंड के डीजीपी के रुप में तदाशा मिश्रा को प्रभार दिया गया है. वर्तमान में तदाशा मिश्रा गृह विभाग के विशेष सचिव के पद पर सेवा दे रही थी. 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा का तबादला करते हुए अगले आदेश तक प्रभारी डीजीपी के पद पर पदस्थापित किया गया है. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दिया है. डीजीपी अनुराग गुप्ता सेवानिवृत्ति के आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है. डीजीपी अनुराग गुप्ता के इस्तीफे के बाद पद खाली चल रहा था.
मूलरुप से ओड़ीसा की रहने वाली तदाशा मिश्रा झारखंड कैडर की आईपीएस है. झारखंड की पहली महिला डीजीपी तदाशा मिश्रा संयुक्त बिहार में मधेपुर की एसपी रह चुकी है. झारखण्ड राज्य में रांची के सिटी और ग्रामीण एसपी, सीआईडी, बोकारो, गिरिडीह, जैप-1 व 2 के डीआईजी कार्मिक, आईजी मानवाधिकार, आईजी बोकारो, आईजी विशेष शाखा, एडीजी जैप, रेल, गृह विभाग के विशेष सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुकी हैं.
