Agencies: बनारस हिन्दू विश्वविघालय से राजनितिक विज्ञान से पीजी करने वाली सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला पीएम (प्रघानमंत्री) होगी. उन्हे अंतरिम पीएम की शपथ दिलाई गई है. नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस को लोग कहते है सादगी वाली जज भी कहते है. सुशीला कार्की आज सिर्फ न्यायपालिका में अपनी ईमानदारी और निष्पक्षता के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी शिक्षा और संघर्ष की मिसाल के लिए भी याद की जाती हैं. बिराटनगर जैसे छोटे शहर से निकलकर आज कार्की ने नेपाल के अंतरिम पीएम के रूप में शपथ ली. सुशीला कार्की अपनी सादगी के लिए भी जानी जाती रही हैं. सामान्यजनों में बताया जाता है कि ऊंचे पद पर पहुंचने के बावजूद उन्होंने कभी तड़क-भड़क नहीं दिखाई और आम लोगों की तरह सादगी से जीवन जिया. इस छवि के वजह से सुशीला को “सादगी वाली जज”  के नाम से भी लोग पुकारते है.

बिराटनगर से पहुंची बनारस, 2016 में बनी चीफ जस्टिस  

सुशीला कार्की ने 1972 में बिराटनगर स्थित महेंद्र मोरंग कैंपस स्नातक की डिग्री लेने के बाद भारत की ऐतिहासिक धरती वाराणसी में उन्होंने 1975 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में मास्टर्स पूरा किया. मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने नेपाल की त्रिभुवन यूनिवर्सिटी से 1978 में विधि की डिग्री हासिल की और वकालत की दुनिया में कदम रखा. 2016 में नेपाल सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस बनीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed