Patna: मंदिर का लाईट जलाने को लेकर विवाद में दो पार्टी के समर्थक के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट में एक समर्थक घायल हो गया. वही पुलिस कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामला भोजपुर जिले के बिहियों थाना क्षेत्र के मिश्रौली गाँव का है.
जानकारी के मुताबिक बीते रात राजद के विधायक और प्रत्याशी राहुल तिवारी अपने समर्थक के साथ प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान मिश्रौली गाँव पहुंचे तो काली मंदिर में लगे लाइट को जलाने को लेकर मन्दिर में उपस्थित संजीव मिश्रा एवं इसके अन्य साथियों ने लाइट जलाने का विरोध किया. इसको लेकर विवाद बढ़ता गया. देखते ही देखते मारपीट शुरु हो गई. मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए है. उस वक्त राजद प्रत्याशी अपने वाहन में मौजूद थे. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस एहतिहातन गांव में कैंप कर रही है. वही संजीव मिश्रा नाम एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
