Ranchi: 21 नवम्बर से से शुरु होनेवाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक में डीडीसी, अपर समाहर्ता, पीडी आईटीडीए, अनुमण्डल पदाधिकारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. साथ ही जिला के सभी बीडीओ एवं सीओ ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे. बैठक में डीसी ने बताया कि इस अभियान के तहत राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन, समस्याएँ एवं शिकायतें पंचायतवार शिविर लगाकर प्राप्त की जाएंगी और उनके त्वरित निष्पादन की व्यवस्था की जाएगी. कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी सेवाओं को सीधे लोगों के द्वार तक पहुँचाना, पारदर्शिता बढ़ाना और लाभुकों को योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया को सरल बनाना है.

डीसी मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविर स्थल, व्यवस्थाएँ, काउंटर की संख्या, दस्तावेज सत्यापन, तकनीकी सुविधा तथा जनसंपर्क से संबंधित सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएँ, ताकि कोई भी लाभुक बिना किसी परेशानी के शिविर में अपनी आवश्यक कार्यवाही पूरी कर सके.

पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का निर्देश

डीसी भजन्त्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले सभी शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समयपूर्व आमंत्रित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण लाभुक योजनाओं का लाभ उठा सकें. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार की प्राथमिकता में है और क्षेत्र स्तर पर सेवा सुनिश्चित कराने के लिए सभी विभागों द्वारा समन्वित प्रयास आवश्यक है.

आवेदन प्राप्त करने और निष्पादन में लापरवाही हुई तो होगी सख्त कार्रवाई

डीसी भजन्त्री ने निर्देश दिया कि शिविरों में प्राप्त होने वाले सभी प्रकार के आवेदनों एवं शिकायतों का समुचित एवं समयबद्ध निष्पादन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आवेदन प्राप्त करने या निष्पादन में किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित पदाधिकारी, कर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

शुक्रवार 21 नवम्बर को निम्न पंचायतों में होगा शिविर का आयोजन

चतरा पंचायत, अनगड़ा

खुखरा पंचायत, बेड़ो

कांची पंचायत, बुण्डू

छापर पंचायत, बुढ़मू

पण्डरी पंचायत, चान्हो

गड़गांव पंचायत, ईटकी

उरुगुटू एवं उपरकोनकी पंचायत, कांके

हुल्सु पंचायत, लापुंग

बंझीला पंचायत, माण्डर

नारो पंचायत, नगड़ी

हरदाग पंचायत, नामकुम

जयडीहा पंचायत, ओरमांझी

राहे पंचायत, राहे

तारुप पंचायत, रातू

हलमाद पंचायत, सिल्ली

बारेन्दा पंचायत, सोनाहातू

अमलेशा पंचायत, तमाड़

वार्ड-1, सीएमपीडीआई स्कूल के सामने मार्केट के समीप

वार्ड-2, एदलहातू जोगो पहाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed