Ranchi: होली को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. होली पर शांतिव्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिसकर्मियों की छुट्टी रोक दी गई है. सिर्फ विशेष परिस्थिति में छुट्टी दी जाएगी. धनबाद एसएसपी ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. आदेश के अनुसार आगामी होली पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था के मद्देनजर सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों का सभी प्रकार का अवकाश तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है. सभी थाना, ओपी प्रभारी, पुलिस निरीक्षक, परिचारी प्रवर, डीएसपी, एडीपीओ को निर्देश दिया जाता है कि उक्त पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए काफी संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं की जाएगी. तथा 5 मार्च से स्वीकृत अवकाश में भी प्रस्थान नहीं देंगे. विशेष परिस्थिति में पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों का अवकाश सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी के स्तर से अवकाश स्वीकृत किया जायेगा. सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में मुस्तैदी से विधि-व्यवस्था संधारण का कार्य करेंगे.
