Ranchi: हजारीबाग में रामनवमी को लेकर निकालें गए मंगला जुलूस के दौरान जामा मस्जिद चौक पर पथराव हुआ. इसके बाद दो समुदाय के आपस मे भीड़ गए. इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी. भीड़ को तीतर बितर करने के लिए चार राउंड फायरिंग की, वही आंसू गैस के गोले भी दागे. घटना की जानकारी मिलते ही हजारीबाग एसपी अरविंद सिंह, एसडीपीओ अमित आनंद, डीएसपी अमित कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे. और मौके को संभाला. जानकारी के मुताबिक देर रात मंगला जुलूस निकाला गया था. जुलूस जब जामा मस्जिद के पास पहुंचा. तो जुलूस में शामिल लोग लाठी खेल रहे थे. इसी दौरान पत्थर आकर गिरा और पथराव शुरू हो गया. देर रात तक तनाव की स्थित बनी रही. हालांकि पुलिस स्थित को नियंत्रण में कर लिया है. बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
