Ranchi: साहेबगंज के कोयलाबाजार स्थित दुकान में पुलिस छापेमारी कर चोरी का 32 मोबाईल बरामद किया है. हालांकि आरोपी दुकानदार पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. दुकान में चोरी के मोबाईल का पार्टस बदलकर खपाया जाता था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साहेबगंज एसपी को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम कोयलाबाजार के गुलजार शेख चोरी के मोबाईल को खरीदबिक्री एवं दुकान में चोरी के मोबाईल के पार्ट्स बदलकर मोबाइल मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. सुचना पर राजमहल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल कार्रवाई करते हुए गुलजार शेख के दुकान में छापामारी किया गया. गुलजार शेख पुलिस गाड़ी को देखकर फरार हो गया. गुलजार शेख के दुकान मे रखे 32 मोबाईल फोन बरामद किया गया. आरोपी के विरूद्ध गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. इस संबंध मे राजमहल थाना (कांड संख्या-463/25) में मामला दर्ज किया गया है.
