Patna: पलामू से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े अपराधी को बिहार एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. कुख्यात अपराधी बादल कुमार सिंह को पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो मोबाईल और एक बाईक पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार बिहार एसटीएफ एवं पलामू जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी बादल कुमार सिंह को मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र से पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. बादल कुमार सिंह संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़ा हुआ है. बता दे कि इससे पूर्व 22 जनवरी को इसी गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्य परमानंद यादव उर्फ नेपाली, विक्की उर्फ नीरज कुमार, चन्दन एवं शिवम आनंद को भी बिहार एसटीएफ ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था.
बता दे कि हाल ही में खुफिया इनपुट पर एसटीएफ और पटना जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम ने छापेमारी कर जहानाबाद जिले के विक्की उर्फ नीरज कुमार और चंदन और लखीसराय के शिवम आनंद को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपियों में से एक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ के दौरान बताया कि भागा हुआ अपराधी लातेहार जिले का परमानंद यादव था. आऱोपी के निशानदेही परपरमानंद यादव को पटना जिले के मसौढ़ी पुलिस थाना क्षेत्र में ट्रैक किया और उसे गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की. इसी दौरान परमानंद यादव ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया और बाद में उसे एक हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
