Patna: पोस्टमास्टर हत्याकांड में शामिल 25,000 का ईनामी शुटर को मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मुख्य शुटर संजीव कुमार मुंगेर जिले के शामपुर थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर का रहने वाला है.
4 जुलाई 2024 को आलमनगर थाना क्षेत्र के अठगामा वासा गांव के पास पोस्टमास्टर शिवरतन मंडल को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था. इस संदर्भ में आलमनगर थाना (कांड सं0 268/24) 6 जुलाई 2024 को मामला दर्ज किया गया था. वही उदाकिशनगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में पुलिस की टीम 1 अगस्त 2024 को एक शूटर विजय कुमार को मुंगेर स्थित घर पुरुषोत्तमपुर से गिरफ्तार किया था. शुटर संजीव कुमार गिरफ्तारी के डर से फिरार था. फिरारी रहने कि स्थिति में 27 अप्रैल 2025 को आरोपी के विरूद्ध कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई थी. फिर भी अभियुक्त फरार चल रहा था. फिरार रहने के कारण 25,000 रूपया का ईनाम घोषित किया गया था. वही आरोपी के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही थी. इसी क्रम में एसटीएफ टीम एवं शामपुर थाना के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुछताछ के दौरान घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है.
