Ranchi: फर्जी नम्बर ट्रक में 16.61 लाख का स्टील लेकर राजस्थान जाने के बदले रास्ते में बेचने वाले आरोपी को बोकारो के बालीडीह थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हरियाणा के बिछौर थाना क्षेत्र स्थित सिंगार गांव निवासी आरोपी ट्रक चालक बिलाल को राजस्थान के डींग जिला के जुरहेरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के निशानदेही पर चाइबासा जिले के झिकपानी थाना क्षेत्र से ट्रक (RJ14GH-5015) पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 28 जुलाई 2023 को धनबाद जिले के बरवड्डा थाना क्षेत्र के बड़ाजमुआ निवासी संतोष कुमार महतो थाना में लिखित आवेदन दिया. जिसमे बताया गया कि राजस्थान के भरतपुर जिले के टेह कमान के रहने वाले शामेदीन अपना गाड़ी का गलत रजिस्ट्रेशन नं०, ड्राईविग लाईसेंस, मोबाईल नं०, पैन कार्ड एवं गाड़ी का चेचिस नं० देकर बालीडीह स्थित शिवप्रिया इस्पात उधोग से 1661537 रुपये की 34.940 मिट्रिक टन एम.एस. इंगट स्टील राजस्थान के भिवाड़ी स्थित कृष्णा स्टील ट्रेडिंग कम्पनी पहुंचाना था. जिसे भिवाड़ी पहुँचाने के बदले अन्य जगह बेच दिया. आरोपी अपना मोबाईल भी स्वीच ऑफ कर लिया. इस संबंध में बालीडीह थाना (काण्ड सं0 180/23) मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में तकनीकी साक्ष्य एवं गहन अनुसंधान के आधार पर ट्रक चालक बिलाल को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के निशानदेही पर ट्रक को चाईबासा के झीकपानी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. घटना में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. अनुसंधान के क्रम में घटना में प्रयुक्त हुण्डई केटा गाड़ी को पूर्व में ही बरामद किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed