Ranchi: निर्देशो का पालन नही करने के आरोप में रिम्स के डायरेक्टर को राज्य सरकार ने हटाया दिया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. जारी अधिसूचना में बताया गया है कि संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ के न्यूरो सर्जरी विभाग के तत्कालीन प्राध्यापक डॉ. राज कुमार को झारखंड ने झारखंड की राजधानी रांची स्थित रिम्स का निदेशक नियुक्त किया गया था. 31 जनवरी 2024 के तहत उन्हें तीन वर्षों के लिए नियुक्त किया गया था. कार्यकाल के दौरान निदेशक डॉ. राज कुमार ने मंत्रिपरिषद, शासी परिषद और विभाग के लोकहित में दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं किया. साथ ही रिम्स अधिनियम 2002 में निहित उद्देश्यों को पूरा करने में भी उनकी सेवा असंतोषजनक पाई गई. सीएम के अनुमोदन पर निदेशक पर कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने रिम्स के नियम 9(vi) के तहत उन्हें तीन माह का वेतन एवं भत्ते देकर तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है.