Ranchi: राज्य सरकार ने अनुराग गुप्ता को रेगुलर डीजीपी नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. गृह विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है. 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता सीआईडी डीजी, अतिरिक्त प्रभार-डीजी एसीबी के साथ प्रभारी डीजीपी थे. जिन्हें अगले आदेश तक डीजीपी के पद पर पदस्थापित किया गया है. यह 26 जुलाई 2024 से प्रभावी होगा जो दो वर्षों का होगा.
बता दे कि हाल ही में डीजीपी की नियुक्ति नियमावली को राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति प्रदान की थी.
