Patna: मुजफ्फरपुर एसएसपी ने एक साथ एक दर्जन दरोगा समेत 23 पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की है. आदेश के उल्लंघन, लापरवाही, कांडों के निष्पादन में रुचि नही लेना एवं मनमानेपन के आरोप में यह कार्रवाई की गई है. जिनपर कार्रवाई हुई है. वे विभिन्न थाना में तैनात है. सबसे अधिक अहियापुर थाना में तैनात 9 पुलिसकर्मी पर गाज गिरी है. आधा दर्जन पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. इनमे यातायात थाना में तैनात एसआई नंद विन्द शर्मा, अहियापुर थाना में तैनात एसआई सोनु कुमार गुप्ता, काजी मोहम्मदपुर तैनात एसआई दिग्विजय कुमार सिंह, सिपाही विवेक कुमार, रामपुरहरि थाना में तैनात चौकीदार मुन्ना कुमार, कटरा थाना में तैनात चौकीदार रौशन सदा का नाम शामिल है. सभी को पुलिस केंद्र भेज दिया गया है.
वही 17 पुलिसकर्मी पर वेतन रोका गया है. इनमे अहियापुर थाना में तैनात एसआई धर्मेन्द्र निषाद, अमर राज, मिथुन कुमार, अनुराधा कुमारी, दिलीप प्रसाद सिंह, गुंजन कुमारी, सोनु गुप्ता, एएसआई अब्दुल रिजवान, पीटीसी चन्द्रदेव कुमार, बोचहाँ थाना में तैनात एसआई सरिता कुमारी, रामपुरहरि थाना में तैनात एसआई सीमा यादव, मोतीपुर थाना में तैनात एएसआई विजय गोस्वामी, मनियारी थाना में तैनात एसआई असगर अली, पारू थाना में तैनात पीटीसी अमित कुमार पासवान, मनियारी थाना में तैनात सिपाही रवीना कुमारी, पुलिस केन्द्र में तैनात सिपाही मुरलीधर सिंह और सिटी एक के एसडीपीओ कार्यालय में तैनात सिपाही नीलम कुमारी का नाम शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed