Patna: चालक के साथ गाली-गलौज करने वाले दरभंगा के बेंता थानेदार को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने आम जनता से दुर्व्यवहार करने वाले बेंता थाना के थानाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आरोपी थानेदार का सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हुआ था. वायरल विडियो थानाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार एक वाहन चालक से बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं. ऊंची आवाज में बात करने के साथ गाली-गलौज और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. वायरल विडियो का मामला जब एसएसपी के पास पहुंचा तो जांच के बाद थानाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया. इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है.
