Patna: एसएसपी ने थाना के औचक निरीक्षण में मिली गड़बड़ी को लेकर थानेदार पर एक्शन लिया है. निरीक्षण के दौरान थानेदार भी सादे लिवास में ही थे. हाजत पंजी, गिरफ्तारी पंजी में 26 मार्च के बाद अबतक कोई प्रविष्टि नहीं किया गया. ओडी पंजी में ओडी ड्यूटी के लिए पदाधिकारियों का नाम तो अंकित मिला, लेकिन प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों का हस्ताक्षर नहीं था.
दरभंगा एसएसपी ने पतौर थाना के निरीक्षण में मिली गड़बड़ी पर लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है. पतौर थानाध्यक्ष एसआई शिवनारायण कुमार को लापरवाही, आदेश के उल्लंघन समेत अन्य आरोपी में निलंबित कर पुलिस केंद्र भेज दिया गया है.

सादे लिबास में थानाध्यक्ष और पंजियो में गड़बड़ी

दरभंगा एसएसपी ने 24 जुलाई को पतौर थाना का औचक जॉच किया गया. औचक जॉच के दौरान पतौर थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार सादे लिवास में थे. थाना में संधारित पंजियों के जाँच के क्रम में आगन्तुक पंजी में 24 जुलाई को मात्र एक आवदेन के संबंध में प्रविष्टि की गई, पंजी में जांच पदाधिकारी का नाम अंकित नहीं था. आगन्तुक पंजी में 3 आवेदन पाये गये जिसका प्रविष्टि पंजी में नहीं की गई है. थाना दैनिकी पंजी में 24 जुलाई को 8 बजे तक अंकित की गई थी. सम्मन पंजी में 22 जुलाई तक प्रविष्टि की गई है परन्तु तामिला के लिए प्राप्तकर्ता द्वारा प्राप्ती का हस्ताक्षर नहीं किया गया था. अजमानतीय वारंट पंजी में 27 जून तक प्रविष्टि की गई है एवं अजमानतीय वारंट पंजी के क्रम संख्या 37 पर अंकित वारंट के संबंध में थाना में प्राप्ती का दिनांक अंकित नहीं’ किया गया. जमानतीय वारंट पंजी में 16 जुलाई तक प्रविष्टि की गई है परन्तु उसके बाद के प्राप्ति का अद्यतन नहीं किया गया है. मालखाना पंजी में 30 जून तक प्रविष्टि की गई है परन्तु उसके बाद का पंजी में कोई प्रविष्टि नहीं की गई है. हाजत और गिरफ्तारी पंजी में 26 मार्च के बाद अबतक कोई प्रविष्टि नहीं किया गया है. ओडी पंजी मे ड्यूटी के लिए पदाधिकारियों का नाम अंकित किया गया है परन्तु ओडी ड्यूटी में प्रतिनियुक्त होने वाले पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर नहीं बनाया गया है.
आदेश के अनुसार संधारित पंजियों का औचक जाँच से स्पष्ट होता है कि थानाध्यक्ष द्वारा सिरिस्ता में संधारित पंजियों का संधारण नहीं करना एवं सादे लिवास में थाना पर पाया जाना शिवनारायण कुमार के कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, मनमानेपन, स्वेच्छाचारिता एवं आदेशोंल्लघन को परिलक्षित करता है. बरती गयी लापरवाही एवं आदेशोल्लंघन के लिए पतौर थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार को तत्काल प्रभाव से जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया जाता है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केन्द्र, दरभंगा रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed