Ranchi: गढ़वा एसपी अमन कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में गुरुवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान एसपी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तथा जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम पर्व के दौरान विशेष सुरक्षात्मक चौकसी बरतने एवं इस दौरान संदिग्ध स्थानों की लगातार चेकिंग करने, अपराध एवं अपराधकर्मियों पर लगाम के लिए सीमावर्ती थाना को आपसी समन्वय बनाकार एक दूसरे का सहयोग करने को कहा है. नियमित अंतराल पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने, पुराने लंबित कांडों में अभियुक्तिकरण के बिंदु पर विचार करते हुए यथासंभव उसे निष्पादित करने, जमीन संबंधी विवाद के निपटारे के लिए नियमित अंतराल पर स्थानीय अंचलाधिकारी के साथ थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन करने, Netgrid सॉफ्टवेयर का बृहत पैमाने पर कांड अनुसंधान में उपयोग करने, प्रतिबिंब पोर्टल से प्राप्त मोबाइल नंबर का स-समय सत्यापन करने, थाना क्षेत्र में नियमित अंतराल पर रोड सेफ्टी, साइबर सुरक्षा जैसे अन्य सुरक्षात्मक मामलों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
सड़क सुरक्षा के तहत ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर दुर्घटना में कमी लाने के लिए विशेष उपाय करने, रक्षक ऐप में वाहनों की विवरणी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. जनशिकायत समाधान कार्यक्रम में प्राप्त आम नागरिकों के शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने, नक्सल कांड का त्वरित निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया है. एनडीपीएस, CCA, IT एक्ट से संबंधित मामले इत्यादि में तीव्रता लाने, अनुसंधानकर्ता को E-साक्ष्य पर कांडों की एंट्री करने इत्यादि से संबंधित सभी थाना, ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया.
