Ranchi: अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले एक एसआई समेत तीन अनुसंधानकर्ता को रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने निंदन की सजा दिया है. वही भविष्य के लिए सचेत करते हुए सख्त हिदायत भी दिया गया. लंबित कार्रवाई को अविलम्ब पूरा करने को कहा है. शुक्रवार को रामगढ़ एसपी मांडू थाना का निरीक्षण करने पहुंचे थे. थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों के बीच किये गये कार्य बाँटवाड़े व किये गये कार्य की समीक्षा किया गया. थाना में लंबित काण्डों की समीक्षा अनुसंधानकर्ता के समक्ष किया गया. वर्ष 2019 का मामला लंबित मिला, साथ वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 के भी कई काण्ड लंबित पाया गया. समीक्षा के क्रम में लम्बे समय से लंबित काण्डों के अनुसंधानकर्ता एसआई संजय हेम्ब्रम, एएसआई दिलिप कुमार पासवान व सुरेन्द्र सोय को निंदन की सजा दी गई है. माण्डु थाना का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी को “गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके पश्चात थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों का टर्न आउट चेक किया गया. जो बेहतर था. वही किट परेड निरीक्षण के क्रम में एक पुलिस कर्मियों के टर्न आउट में कमी पाई गई, जिसे भविष्य के लिये हिदायत किया गया. निरीक्षण के क्रम में भवन, शौचालय, चाहरदिवारी, संतरी पोस्ट, सरकारी सम्पति, स्वीकृत बल, गोली-बारूद्ध भण्डार, दुकानों की सूची, लंबित काण्डों की सूची, निगरानी में रखे गये दागियों की सूची, सीमावर्ती अपराध ऑकड़ा एवं अपराधियों की सूची को देखा गया. साथ ही थाना में पदस्थापित पदाधिकारियों व कर्मियों का कार्य विवरणी तालिका, मालखाना पंजी, डकैती पंजी, गिरोह पंजी, फिरारी पंजी, मासिक कार्य विवरणी एवं निजी दैनिकी, अप्राथमिकी पंजी, अपराध आंकड़ा का समीक्षा किया गया. समीक्षा के बाद मिले कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया.
मांडू थाना प्रभारी को क्षेत्र में हो रहे सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने, वाहन चेकिंग करने तथा जिला परिवहन पदाधिकारी, रामगढ़ से समन्वय स्थापित कर आवश्यक साइन बोर्ड लगाने आदि सुरक्षात्मक उपाय करने साथ ही थाना क्षेत्र में वीआईपी गतिविधि होने पर आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने को निर्देशित किया गया. मांडू अंचल निरीक्षक एवं थाना प्रभारी को संगठित अपराधिक गिरोह के सदस्यों एवं अन्य अपराधिक गिरोह जिनके द्वारा विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न व क्षेत्र में भय का माहौल बनाया जा रहा है. वैसे अपराधकर्मियों के संबंध में आसूचना का संकलन कर कठोर कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही क्षेत्र में समय एवं स्थान बदल-बदल कर पेट्रोलिंग करने, अगामी ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए मुस्तैद रहने एवं संवेदनशील स्थानों पर पैनी नजर रखने का आवश्यक निर्देश दिया गया. थाना में आने वाले आम जनता के शिकायतों को गंभीरता से सुनने तथा शीघ्र उसका निष्पादन करने तथा आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने को निर्देशित किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed