Ranchi: गया रोड बरही स्थित अंचल निरीक्षक भवन परिसर में महिला एवं बाल संरक्षण थाना का विधिवत उद्घाटन रविवार को हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने किया. इस दौरान बरही महिला थाना प्रभारी किरण कच्छप ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर बरही अंचल पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार, बरही थाना प्रभारी आभाष कुमार, सार्जेंट मेजर कुमार देवव्रत, सार्जेंट मेजर रुद्र प्रताप सिंह, सार्जेंट मेजर शशि उरांव, पदमा थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, एसआई सुमित कुमार साव, नरेंद्र पांडे सहित कई सामाजिक महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मौके पर एसपी ने वहां उपस्थित लोगों को बताया कि पहले बरही थाना परिसर में ही बरही महिला थाना संचालित हो रहा था. जो आज से अलग हो कर बरही अंचल पुलिस निरीक्षक भवन परिसर में महिला थाना प्रभारी से लेकर पूरे कर्मी महिला ही मौजूद रहेंगे. जिससे महिलाओं को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.
वहां उपस्थित लोगों को सोशल पुलिसिंग को समझाते हुए कहा की हम पुलिस वाले भी आप ही लोग के भाई भतीजा बेटा के रूप में आपके बीच आप सबों का सेवा कार्य करतें है. इसलिए आप पुलिस पर भरोसा रखें, पुलिस आपके साथ कभी भी गलत नहीं होने देगी. और ना ही गलत करने वाले को बख्शेंगे. एसपी की बातों को सुनकर वहां उपस्थित महिला पुरुष काफी प्रभावित हुए.
