Ranchi: गढ़वा में पुलिसकर्मियों को शारीरिक रूप से चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए ओपेन जिम का एसपी दीपक पांडेय ने सोमवार को उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रेहला ग्रासिम स्थित आदित्य बिरला समूह के यूनिट हेड जितेन्द्र अवस्थी उपस्थित रहे. इस ओपेन जिम का निर्माण आदित्य बिरला समूह के सहयोग से किया गया है. उद्घाटन के मौके पर एसपी ने आदित्य बिरला समूह को धन्यवाद देते हुए पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से प्रतिदिन अपने शारीरिक स्फूर्ति के लिए 1 घण्टे निकालने की अपील की. साथ ही इनके द्वारा बताया गया कि यह ओपेन जिम परेड ग्राउण्ड के बगल में अधिष्ठापित किया गया है. ताकि अधिक से अधिक पुलिसकर्मी इसका लाभ ले सके. इस मौके पर एसपी ने आदित्य बिरला समूह के सहयोग से उपलब्ध कराये गये यातायात नियंत्रण के आवश्यक उपकरणों को यातायात में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों के बीच वितरित किया एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस मौके पर आदित्य बिरला समूह के यूनिट हेड जितेन्द्र अवस्थी ने समाज में पुलिसकर्मियों के योगदान की सराहना की. गढ़वा पुलिस को हर संभव सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई गई.
