Ranchi: बच्चे के बीमारी को लेकर पिता पर डायन-भूत लगाने का शक में हत्या करने वाला आऱोपी पुत्र को बड़गड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी नागेन्द्र मोची उर्फ नागेन्द्र राम बड़गड़ थाना क्षेत्र के गड़िया का रहने वाला है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर को बड़गड़ थाना क्षेत्र के ग्राम गडिया में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस टीम ग्राम गडिया में घटनास्थल पर पहुँची. मृतकका पहचान चन्द्रिका राम के रुप में रुप में किया गया. मृतक चन्द्रिका राम हत्या मामले में बड़गड़ थाना (कांड संख्या 01/26) में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया. अनुसंधान के क्रम में स्थानीय ग्रामीणों तथा अन्य विश्वसनीय सुत्रों से जानकारी मिली कि मृतक चन्द्रिका राम पूर्व में डायन-भूत, झाड़फुक का काम करता था. मृतक का बड़ा बेटा नागेन्द्र मोची उर्फ नागेन्द्र राम अपने बच्चों तथा स्वयं की बीमारी को लेकर अपने पिता स्व० चन्द्रिका राम पर शक किया करता था कि इन्होनें मेरे तथा मेरे बच्चों के ऊपर में डायन-भुत लगा दिया है. नागेन्द्र राम को इस बात का विश्वास हो गया था कि इसके पिता के कारण इसका परिवार पुरी तरह से परेशान रहता है एवं बच्चे बीमार रहते है. अनुसंधान में आये तथ्यों के आधार पर मृतक चन्द्रिका राम के बड़े बेटे नागेन्द्र राम से पुछताछ करने पर अपने पिता मृतक चन्द्रिका राम की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या की बात स्वीकार किया. नागेन्द्र मोची उर्फ नागेन्द्र राम ने बताया कि 2 दिसंबर की रात में अपने पिता को घर में अकेला सोता देख कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दिया. अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल से एक खुन लगा हुआ कुल्हाड़ी, खुन लगा हुआ मिट्टी तथा आरोपी नागेन्द्र राम के निशानदेही के आधार पर खुन लगा हुआ कपड़ा बरामद किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed