Ranchi: पुलिस मुठभेड़ में ढेर 15 लाख के इनामी सुप्रीमो के विरुद्ध छः दर्जन मामला दर्ज है. कामडारा थाना क्षेत्र के रेड़वा चुवाटोली निवासी मार्टिन केरकेटा
के विरुद्ध सात जिलों के विभिन्न थाना में ये मामला दर्ज है. इनमे कामडारा, सिसई, जलडेगा, बानो, गुदड़ी, सोनुआ, आनन्दपूर, टंडवा, चौपारण, केरेडारी लापुंग थाना, अनगड़ा, नगड़ी, ओरमांझी, लालपुर, सुखदेवनगर, बेड़ो, कर्रा, जरियागढ़, मुरहू, खूँटी और रनिया थाना शामिल है.
बता दे कि मंगलवार को गुमला एसपी को गुप्त सूचना मिली कि कामडारा थाना क्षेत्र के ग्राम चंगाबारी, बनटोली के आस-पास जंगल में पीएलएफआई उग्रवादी के सदस्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से भ्रमणशील है. सूचना पर बसिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी के क्रम में पुलिस बल एवं पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की ओर से आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में 15 लाख का ईनाम सुप्रीमो-रिजनल कमांडर मार्टिन केरकेटा को मारा गया. शव के पास से 5.76 एमएम का एक पिस्टल, गोली बरामद हुआ है.
दिनेश गोप के पकड़े जाने के बाद बना था सुप्रीमो
पुलिस मुठभेड़ में ढेर 15 लाख के इनामी मार्टिन केरकेट्टा दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद संगठन की कमान संभाल रहा था. मूलरुप से गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र स्थित रेड़मा निवासी मार्टिन केरकेट्टा दिनेश गोप के बाद सेकेंड मैन के रूप जाना जाता है.
मार्टिन केरकेट्टा ने गुमला के कामडारा इलाके में नरसंहार समेत कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया था. तीन साल पहले कामडारा में हुई मुठभेड़ में जोनल कमांडर गुज्जू गोप मारा गया था, लेकिन मार्टिन बच निकला था. 9 अगस्त 2024 को खूंटी पुलिस ने मार्टिन के घर और ससुराल पर छापेमारी की थी. इस दौरान कई सामान बरामद हुए थे, लेकिन मार्टिन फरार हो गया था. पुलिस ने तब उसके जीजा को हिरासत में लिया था. मार्टिन की पत्नी रांची मव ही रहती थी. हालांकि फिलहाल कहाँ रहती है. इसकी जानकारी किसी के पास नही है.
रांची-गुमला के सीमावर्ती इलाके में सक्रिय
मार्टिन केरकेट्टा रांची-गुमला के सीमावर्ती इलाके में सक्रिय था. मार्टिन केरकेट्टा दिनेश गोप के साथ शुरुआती दिनों से रह रहा है. दोनो एक साथ लापुंग के महुगांव स्थित स्कूल में पढ़ाई करते थे. बाद में दोनों ने एक साथ संगठन का विस्तार किया. मार्टिन कई घटनाओं में दिनेश गोप के साथ शामिल रहा है. तीन फरवरी 2023 को पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी थाना क्षेत्र में पीएलएफआइ और पुलिस में मुठभेड़ में दिनेश गोप की बांह में गोली लगी थी. कुछ दिन बाद दिनेश गोप और मार्टिन नेपाल पहुंचा, जहां उसने अपना इलाज कराया. उसकी देखरेख मार्टिन ही कर रहा था. 1 फरवरी 2024 को सारंडा इलाके में पीएलएफआइ के केंद्रीय कमेटी की बैठक कृष्णा यादव की अध्यक्षता में हुई थी. बैठक में मार्टिन केरकेट्टा को पीएलएफआइ का अध्यक्ष बनाया गया था.
