Patna: पटना में बुधवार को 80 स्थानों पर सायरन बजेगा. इसके बाद लाइट बंद रहेगी. पटना के डीएम और एसएसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कल 7 मई को संध्या 7 बजे से 7:10 बजे तक होने वाले ब्लैक आउट मॉक ड्रिल किया जाएगा. इस मॉक ड्रिल के दौरान शाम 6 बजकर 58 मिनट पर पटना शहर के 80 मुख्य स्थानों पर 2 मिनट तक सायरन बजेगा. उसके बाद सभी प्रकार की लाईट बंद कर 10 मिनट का ब्लैक आउट होगा. 7:10 बजे दोबारा सायरन बजने पर मॉक ड्रिल समाप्त होगी. यदि अपरिहार्य परिस्थिति में लाइट जलाना हो तो खिड़की बंद रखें एवं मोटा पर्दा लगाएँ. सड़क पर गाड़ियों को भी इस दौरान रुककर लाइट ऑफ करना है. केवल आकस्मिक सेवा इस दौरान कार्यरत रहेगी.
इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य युद्ध जैसी आपात परिस्थितियों में नागरिकों की सतर्कता एवं सहयोग से किसी भी क्षति को न्यूनतम करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed