Patna: मटकोर कार्यक्रम में कट्टा लेकर नाच के दौरान गोली चलने से एक महिला जख्मी हो गई. जिसे आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल खतरे से बाहर है. पुलिस दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना थाना क्षेत्र स्थित पचरतन गांव की घटना है. आरोपी में बबलू यादव और आनन्द यादव का नाम शामिल है. दोनो पंचरतन गांव के रहने वाले है. जानकारी के मुताबिक 26 मई की रात करीब 22:45 बजे पचरतन में भोला यादव की लड़की का मटकोर कार्यक्रम निर्धारित था. लड़की की मटकोर कार्यक्रम में परिवार के अलावे गाँव के अगल-बगल के महिला, पुरुष एवं बच्चे डीजे संग नाचते जा रहा था. उसी नाच-गान के समय गाँव पंचरतन के ही ललिता देवी के पेट में गोली लग गया. जिसे आनन-फानन में बासोपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया.
घटना की जानकारी मिलने पर जयनगर एसडीपीओ व बासोपट्टी थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुँचे. छानबीन में पता चला कि बबलू यादव, वीर ठाकुर, विकास यादव, आनन्द यादव, सुनील यादव ने डीजे बाजा पर नाच रहा था. एक दूसरे हाथ से देशी कट्टा खीच खीच कर डांस करने लगा. नाचने के दौरान ही विकास यादव के द्वारा गोली चल गया जो ललिता देवी के पेट मे लगा. कट्टा सुनील यादव लाया था.
पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर बबलू यादव और आनन्द यादव को गिरफ्तार किया. इस संबंध में बासोपट्टी थाना (कांड सं० 124/25) में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
मटकोर कार्यक्रम में कट्टा लेकर नाचने के दौरान चली गोली, एक महिला जख्मी, लड़की का भाई समेत दो गिरफ्तार
