Patna: वैशाली में श्रृंगार दुकान से पिस्टल के साथ दुकानदार को पकड़ा गया है. वांटेड आरोपी दुकानदार सौरभ कुमार करताहाँ थाना क्षेत्र के करताहाँ बुजुर्ग का रहने वाला है. पुलिस दुकान से तलाशी के दौरान 2 देशी पिस्टल, 6 गोली और 3 मैगजीन बरामद किया है. पुलिस पहले आरोपी की तलाश में करताहाँ बुजुर्ग स्थित घर पहुंची. तो वहां नही मिला, इसके बाद चुल्हाई चौक स्थित श्रृंगार दुकान से पकड़ा गया. आरोपी को वैशाली के करताहाँ थाना पुलिस एवं बोकारो जिले के चास थाना पुलिस की संयुक्त कार्डवाई में पकड़ा गया है.
बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में 23 जून को हुई डेढ़ करोड़ के गहनों की लूट के मामले में आरोपी सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया है. बरामद हथियार को लेकर करताहाँ थाना (कांड सं0-99/25) अलग से मामला दर्ज किया गया है.
