Ranchi: सुखदेवनगर थाना प्रभारी समेत सात पुलिस पदाधिकारी का रांची एसएसपी राकेश रंजन ने तबादला किया है. डायल 112 के प्रभारी अशोक कुमार को सुखदेवनगर का नया थानेदार बनाया गया है. सुखदेवनगर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहू को डायल 112 प्रभारी बनाया गया है. पुलिस केद्र में तैनात सुशील कुमार को यातायात थाना प्रभारी कोतवाली (चुटिया), असीत कुमार मोदी को सदर पश्चिमी अंचल, नवीन कुमार को सिल्ली थाना प्रभारी बनाया गया है. सदर पश्चिम अंचल में तैनात जयप्रकाश राणा को मांडर अंचल और सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश कुमार ठाकुर को हाईकोर्ट सुरक्षा में तैनात किया गया है.
