Patna: सोनपुर मेला में प्रतिनियुक्त 7 पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी से गायब रहने पर वेतन रोक दिया गया है. वही स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. इनमें सारण मुफस्सिल थाना के एसआई धर्मेन्द्र पाल, पुलिस केद्र में तैनात अनिसुर्रहमान, समस्तीपुर जिलाबल के एएसआई चंदन कुमार सिंह, सीतामढ़ी जिलाबल के प्रभूनाथ राम, कुमोद कुमार सिंह, कटिहार जिलाबल के गुलाब चन्द्र मंडल और नालंदा जिलाबल के अनिल कुमार क नाम शामिल है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरिहर क्षेत्र, सोनपुर मेला के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. सारण एसएसपी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की उपस्थिति के संबंध में जाँच पदाधिकारी से जाँच रिपोर्ट मांगा गया था. जाँच पदाधिकारी के रिपोर्ट में उक्त पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले. जो लापरवाही एवं आदेशोलंघन का उल्लंघन है. लापरवाही के मद्देनज़र एसएसपी ने वेतन रोक दिया. 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
