Ranchi: पाकुड़ के मालीपाड़ा स्थित अली बाबू आम बगान में घूमने गई गयी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने में शामिल सात आरोपी पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी में टाउन थाना क्षेत्र के मालीपाड़ा निवासी बाबुधन हाँसदा उर्फ चटनी, गेनु हाँसदा उर्फ छुछा, रामभीद्वा मराण्डी, फ्रांसिस हाँसदा उर्फ रोगोस, काली दास सोरेन, गड़ा माँझी और बाबुजी हेम्ब्रम का नाम शामिल है. आरोपी के पास से पीड़िता से छीना गया मोबाईल और एटीएम कार्ड पुलिस ने बरामद किया है.
गुरुवार को मामले की जानकारी देते हुए पाकुड़ एसपी ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के मालीपाड़ा के पास आम बगान में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सूचना बीते बुधवार को टाईगर मोबाईल को मिली. सूचना पर टाईगर मोबाईल घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़िता को रेस्क्यू किया. और आरोपी को पकड़ा गया. पीड़िता का त्वरित मेडिकल जाँच कराया गया. वही पीड़िता ने अपने फर्दबयान में बताया गया कि वह बीते मंगलवार को संध्या में घुमने के लिए मालीपाड़ा स्थित अली बाबू आम बगान गयी थी. जहाँ अज्ञात 8-10 लड़कों ने पीड़िता के साथ सामुहिक बलात्कार कर मोबाईल, एटीएम कार्ड एवं कुछ रूपये छीन लिया. पीड़िता के फर्दबयान के आधार पर टाउन थाना (कांड सं0-298/25) में मामला दर्ज किया गया. मामले के उद्भेदन के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया. गठित दल छापेमारी करते हुए सामुहिक दुष्कर्म की घटना में संलिप्त 7 आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान में आरोपी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. अन्य आरोपी की गिरफ्तार के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
