Ranchi: नशीली इंजेक्शन एवं दवा खरीद-बिक्री करते सात आरोपी को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी कई वर्षों से रामगढ़ में नशे का धंधा चला रहा था. गिरफ्तार आरोपी में पतरातू थाना क्षेत्र के आजाद मोहल्ला निवासी मुस्ताक अली, रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोयरी टोला निवासी सन्नी राम, विक्की राम, पारसौतिया निवासी सोनु राम, पुरनी मंडप निवासी राकेश यादव, राहुल सोनी और विपिन कुमार सिंह का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर Pentazocine lactate injection I.P RIDOOF इंजेक्शन 310 पीस, Biphasic isophane insulin injection I.P 1 पीस, इंसुलीन इंजेक्शन 5 पीस, स्कूटी (JH24A-4484), Phenoborbition Sodium injection 4 पीस, Tozowin injection 3 पीस, Aneket (Ketamin Hydrochlonate injection) 3 पीस, Tramadol injection B.P 04 पीस, Alprazolam Tablets I.P (Trika 0.5) 1 पत्ता, Tramadol Hydrochloride & aletaminophane tablets 1 पत्ता, Lorazepam Tablets I.P 1 पत्ता, Alprazolam Tablets I.P (Alprax 0.5) 1 पत्ता और Paracetamol & Tramadol Hydrochaloride Tablet I.P (Ultracet) 1 पत्ता पुलिस ने बरामद किया है.
शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए रामगढ़ एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रामगढ़ बरकाकाना पक्की सड़क पर फ्लाईआवर के नीचे हरहरी नदी के पास कुछ लोग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन बेच रहा है. सूचना पर रामगढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम रामगढ़ बरकाकाना पक्की सड़क पर फ्लाईआवर के नीचे हरहरी नदी के पास पहुंच छापामारी अभियान के दौरान आरोपी पुलिस को देख कर भागने लगे. भाग रहे आरोपी में 7 को पकड़ा गया. पुछताछ में आरोपी ने बताया कि कई वर्षों से लगातार नशा के इंजेक्शन एवं दवा का व्यापार पुरे रामगढ़ क्षेत्र में चला रहे है. और स्कूल-कॉलेज के नवयुवकों को नशीला इंजेक्शन, टेबलेट का आदत लगाकर उसे नशा का आदि बना देते है. जिसके बाद नशा का इंजेक्शन एवं टैबलेट का मुंह मांगी कीमत वसूलते है. जिससे अच्छा मुनाफा कमाते है. सभी लोग नशा का इंजेक्शन एवं दवा एक दुसरे को देने के लिए फ्लाईआवर के नीचे हरहरी नदी पुल के पास इक्टट्टा हुए थे. पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में भागने वाले आरोपी के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है. यह भी बताया कि पूर्व में नशीला इंजेक्शन बेचने के आरोप में जेल जा चुके है.इस संबंध में रामगढ़ थाना (कांड संख्या-183/2025) में मामला दर्ज किया गया है.
