Ranchi: चाइबासा में जराईकेला थाना क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने आईईडी किया है. चाइबासा में नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान गुप्त सूचना मिली थी. सूचना पर एक विशेष संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती इलाको में चलाया गया. इसी अभियान के दौरान शुक्रवार को जराईकेला थाना क्षेत्र स्थित बाबुडेरा के जंगल में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये एक आईईडी बरामद किया गया. बरामद आईईडी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट कर दिया गया. इलाके में संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
