Ranchi: 1 करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी दस्ते के सक्रिय दम्पत्ति को सुरक्षाबलों ने गिरीडीह के टेसाफुली जंगल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली प्रयाग मांझी का खास आदमी है. इलाके में लेवी वसूली का कारोबार देंखने का काम करता था. गिरफ्तार नक्सली में गिरीडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के गणियाडीह के रहने वाले तालेश्वर हाँसदा उर्फ सेरमा और उसकी पत्नी मालती मुर्मू उर्फ गुड़ी उर्फ गुड़िया का नाम शामिल है. नक्सली के पास से एक 9 एमएम लोडेड पिस्टल और गोली पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार गिरिडीह एसपी ने सूचना दिया कि टेसाफुली के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में कुछ माओवादी संगठन के दस्ता सदस्य भ्रमणशील है. सूचना पर एएसपी अभियान, सीआरपीएफ के सेकेंड कमान अधिकारी के नेतृत्व में डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के साथ मधुबन एवं पीरटाँड़ थाना प्रभारी सशस्त्र बल के साथ एक टीम गठित की गई. गठित टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए टेसाफुली के जंगल में छापामारी के दौरान पभाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य तालेश्वर हाँसदा उर्फ सेरमा एवं मालती मुर्मू उर्फ गुड़ी उर्फ गुड़िया को अवैध हथियार एवं गोली के साथ पकड़ा गया. पकड़ाये नक्सली ने पूछताछ किये जाने पर उनके द्वारा स्वीकार किया गया कि वे प्रतिबंधित नक्सली के प्रमुख प्रयाग माँझी उर्फ विवेक उर्फ करण दा के दस्ते का सक्रिय सदस्य के रूप में काम करते हैं.
