Ranchi: चाइबासा जिले के जंगलों में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में नक्सलियों के डंप किये हथियार, गोली समेत दैनिक उपयोग के समान बरामद किया है. बरामद समान में एम 16 का 1 राइफल (5.56 एमएम), 2 मैगजीन, 5 303 बोल्ट एक्शन राइफल, 5 मैगजीन, 315 बोर का 3 राइफल, 3 मैगजीन, 1 फैक्ट्ररी मेड एयर गन-01, 5.56 एमएम का 21 गोली, 7.62 एमएम का 17 गोली, 315 बोर राइफल का 267 गोली, 303. बोल्ट एक्शन राइफल का227 गोली, 3 वायरलेस, 2 बैटरी, 11 थान नक्सली कपड़ा, 8 ऐम्युनिशन पाउच और अन्य दैनिक उपयोग के समान सुरक्षाबलों ने बरामद किया है. मंगलवार को घटना की जानकारी देते हुए चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओ) नक्सली के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नक्सली द्वारा टोन्टो थाना क्षेत्र के जंगल मे हथियार, गोला-बारूद छुपाकर रखने की सूचना मिली.सूचना पर टोन्टो थाना क्षेत्र के ग्राम सरजामबुरू, तुम्बाहाका, पूर्ति टोला एवं जीम्कीइकीर के आस-पास जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान टोन्टो थाना क्षेत्र के सरजामबुरू और तुम्बाहाका के समीप जीम्कीइकीर वन क्षेत्र में 2 नक्सल डम्प को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. साथ ही नक्सली डम्प से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया. इलाके में नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed