Patna: परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक पहल करने जा रहा है. इसके तहत अब स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए स्कूलों की दीवारों पर स्लोगन लिखे जाएंगे. साथ ही स्कूलों की चाहरदीवारी पर पेंटिंग बनाई जाएगी. इन पेंटिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा से जुड़े तमाम जरूरी बातों को उकेरा जाएगा. इसकी मदद से बच्चे आसानी से चीजों को समझ सकेंगे. कुछ दिन पहले विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई कार्यपालक समिति सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए परिवहन आयुक्त सह प्रभारी पदाधिकारी ने सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के निदेशक को पत्र लिखा है. इसमें विभाग से वॉल पेंटिंग एवं स्लोगन लेखन के लिए निर्धारित दर की जानकारी मांगी है. ताकि इस योजना को सही तरीके से लागू किया जा सके.

सड़क सुरक्षा संबंधित स्लोगन और पेंटिंग

स्कूलों की बाउंड्री वॉल पर ऐसे स्लोगन लिखे जाएंगे, जो सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक हो. जिससे बच्चे आसानी से समझ सकें और इससे सबक ले सकें. साथ ही पेंटिंग के जरिए बच्चों और आम जनता को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा. इसमें हेलमेट का उपयोग, सीट बेल्ट पहनने की अनिवार्यता, स्पीड का पालन, सड़क पर मोबाइल के इस्तेमाल से बचना, पैदल चलने वालों के अधिकार आदि की जानकारी दी जाएगी.
शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर बिहार सड़क सुरक्षा परिषद ये काम करेगा. इसे समय पर पूरा करने के लिए एक विशेष निगरानी समिति भी बनाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed