Ranchi: सराईकेला के चाण्डिल थाना पुलिस ने दिलीप गोराई हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. दिलीप गोराई की हत्या पहली पत्नी के बेटे ने ही करवाया था. आरोपी बेटा इसके लिए भांजा को 65 हजार में हत्या की सुपारी दी थी. मृतक पहली पत्नी से विवाद चल रहा था. दोनो अलग रह रहा था. गिरफ्तार आरोपी में चांडिल थाना क्षेत्र के हाटटोला निवासी मृतक का बेटा राकेश गोराई, पूर्वी सिंहभूम ज8ले के सोनारी थाना क्षेत्र के पंचवटी नगर के रहने वाले सुमित सोलंकी और कैलाश कर्मकार का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक (JH05BP-5975) और घटना के समय आरोपी द्वारा पहना गया कपड़ा पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 13 जनवरी को चाण्डिल थाना क्षेत्र के कल्पना स्टुडियों में घुस कर अज्ञात अपराधियों न स्टुडियों के मालिक दिलीप गोराई को गोली मारकर फरार हो गया. आनन फानन में टीएमएच में कल्पना स्टुडियों मालिक दिलीप गोराई को भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के उद्भेदन के लिए चाण्डिल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. टीम तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर काण्ड का उद्धभेदन किया गया. जिसमें पाया गया कि मृतक दिलीप गोराई की पहली पत्नी पूर्णिमा गोराई के छोटा बेटा राकेश गोराई ने अपने पिता की हत्या करने का षड्यंत्र रचा गया था. राकेश गोराई अपने रिस्ते में भांजे सुमित सोलंकी को 65000 रुपया की सुपारी देकर हत्या करने का षड्यंत्र किया गया. सुमित सोलंकी अपने सहयोगी कैलाश कर्मकार के साथ मिलकर 13 जनवरी को कल्पना स्टुडियो में घुस कर दिलीप गोराई की गोली मारकर हत्या की गई थी. घटना में संलिप्त तीनो अपराधी को गिरफ्तार किया गया. घटना में शामिल अन्य सहयोगी के विरुद्ध एवं घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए छापामारी की जा रही है.
