Patna: सारण में दो दर्जन से अधिक महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिली है. नियमित गिनती के दौरान इसका पता चला है. सभी प्रशिक्षु पुलिसकर्मी है. इनसे विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण मांगा गया है. यब प्रशिक्षु महिला सिपाहियों में रजीन कुमारी, शिवानी कुमारी, वर्षा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, कोमल कुमारी, दिलखुश कुमारी, कुमारी निशा भारती, प्रियंका कुमारी, सिमा कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रेरणा भारती, स्वाती कुमारी, सिमरन कुमारी, गुंजन कुमारी, सबीता कुमारी, के० सुनिता पासवान, रंभा कुमारी, खुशबू कुमारी, स्वाति कुमारी, पूजा कुमारी, शिवानी कुमारी, रजनी कुमारी, सोनाली कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रतीमा कुमारी, शिवानी कुमारी, मंजू कुमारी, श्रेया रानी और काजल कुमारी का नाम शामिल है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव कार्यों के उपरान्त सारण पुलिस केद्र दिवा पदाधिकारी द्वारा समर्पित प्रतिवेदनों के आधार पर यह ज्ञात हुआ है कि मतगणना एवं मतदान ड्यूटी के पश्चात की गई नियमित गिनती के दौरान 29 महिला प्रशिक्षु सिपाहियाँ बिना किसी प्रकार की सूचना या अवकाश आवेदन के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पायी गयीं. 15 नवम्बर को प्रातः ली गई गिनती में 10 महिला सिपाही 15 पूजा कुमारी, शिवानी कुमारी, रजनी कुमारी, सोनाली कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रतीमा कुमारी, शिवानी कुमारी, मंजू कुमारी, श्रेया रानी, काजल कुमारी अनुपस्थित मिली. जबकि 13 नवम्बर की रात गिनती के दौरान 19 महिला प्रशिक्षु सिपाही रजीन कुमारी, शिवानी कुमारी, वर्षा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, कोमल कुमारी, दिलखुश कुमारी, कुमारी निशा भारती,  प्रियंका कुमारी, सिमा कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रेरणा भारती, स्वाती कुमारी, सिमरन कुमारी, गुंजन कुमारी, सबीता कुमारी, के० सुनिता पासवान, रंभा कुमारी, खुशबू कुमारी, स्वाति कुमारी अनुपस्थित मिली. बिना सूचना या अवकाश आवेदन के अनुपस्थित रहना कर्तव्यहीनता, आदेश उल्लंघन तथा घोर लापरवाही का स्पष्ट द्योतक माना गया है. अतः उक्त सभी महिला प्रशिक्षु सिपाहियों का उनके उनके अनुपस्थिति दिवस से वेतन रोक दिया गया है. साथ ही सभी को 3 दिनों के अंदर विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण मांगा गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed