Saharsha: अपने कार्यालय से 40 हजार घुस लेते पकड़े गए सहरसा के जिला मत्स्य पदाधिकारी को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सुबोध कुमार योजना स्वीकृति के लिए रिश्वत मांग रहे थे.
निगरानी से मिली जानकारी के अनुसार बनगांव निवासी टून्ना मिश्रा पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया था. दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी जिला मत्स्य पदाधिकारी मत्स्य पालन के विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है. साथ ही आरोपी गाँव के अन्य लाभूको से भी कमीशन की राशि की वसूली कर लाने के लिए परिवादी पर दबाव डाला जा रहा था. ब्यूरो शिकायत का सत्यापन कराया तो रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया. प्रथम द्रष्ट्या आरोप सही पाये जाने के पश्चात् निगरानी थाना (कांड सं0-49/25) में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद निगरानी की टीम कार्रवाई करते हुए आरोपी जिला मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार को 40,000 रूपये रिश्वत लेते जिला मत्स्य कार्यालय के कार्यालय कक्ष से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
