Ranchi: हथियार के बल पर घर मे घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पीड़ित से रुपये की डिमांड करने लगा. नही देने पर दम्पत्ति को जंगल ले गया. जहां पति को पेड़ से बांध पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. रांची के चान्हो थाना पुलिस ने दो सगा भाई के साथ एक किशोर निरूद्ध किया है. चान्हो थाना क्षेत्र के बरगढ़ा निवासी राजेश उराँव व उसका भाई, राजेन्द्र उराँव को पुलिस गिरफ्तार किया है. वही एक किशोर भी निरूद्ध किया गया है. आरोपी के निशानदेही पर एक पिस्टल, मैगजीन, दो गोली, दो मोबाईल, चाँदी का एक जोड़ी पायल, एक अंगुठी, बाइक (JH01FX-0796) और 5000 रुपया नगद पुलिस ने बरामद किया है. रविवार को घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि पीड़िता ने थाना में लिखित आवेदन दिया, जिसमें बताया गया कि अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर हथियार का भय दिखाकर मोबाईल, नगद रूपया एवं जेवरात की लूटपाट किया. इसके बाद जबरदस्ती बलात्कार किया. लूटे गये मोबाईल से दूसरे दिन पीड़िता से 1,00,000 रूपये की मांग की गयी. नही देने पर जान से मारने की धमकी दिया गया. इस संबंध में चान्हो थाना में मामला दर्ज किया गया. वही मामले का उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना एवं तकनिकी सहयोग से घटना में शामिल आरोपी राजेश उराँव, राजेन्द्र उराँव को गिरफ्तार किया गया. साथ ही एक किशोर को निरूद्ध किया गया. आरोपी के निशानदेही पर लूटे गये समान के साथ घटना में प्रयुक्त हथियार, बाइक बरामद किया गया.
