Patna: मुंगेर के तारापुर में रिंग-रोड का निर्माण किया जायेगा. बुधवार को प्रगति यात्रा के चौथे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर में यह घोषणा की. इस दौरान मुंगेर जिले के सदर प्रखंड के चड़ौन गांव में 438.51 करोड़ रुपये की 160 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसमें 148.40 करोड़ रुपये की 73 योजनाओं का उद्घाटन और 290.12 करोड़ रुपये की 87 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. इसके अलावे रणगाँव-भगलपुरा पथ से धौनी वाया विसय में बाईपास का निर्माण होगा. वंशीपुर से बिहमा तक (वाया धोबई, गोगाचक, तेलडीहा मंदिर, मोहनगंज, बिहमा मोड़)
में बाईपास बनेगा. ऋषि कुंड पर्यटक स्थल का विकास किया जायेगा. कष्टहरनी घाट का सौंर्दयीकरण किया जायेगा. वासुदेवपुर चौराहा से आईटीसी पार्क चंडी स्थान नया गाँव सड़क का निर्माण किया जायेगा. नगर निगम कार्यालय से शास्त्री चौक भाया जुबलीवेल कालीताजिया जेपी चौक तक सड़क का निर्माण किया जायेगा. कोणार्क रोड चौक से अम्बे चौक पूरबसराय-तिनवटिया सड़क का निर्माण किया जायेगा. मुंगेर जिलान्तर्गत बिहार योग विश्वविद्यालय से NH-3338 तक फोरलेन रिंग रोड एवं पहुँच पथ का निर्माण किया जायेगा. संग्रामपुर प्रखंड के पतघाघर के पास उपलब्ध 300 एकड़ सरकारी भूमि पर औद्योगिक पार्क का निर्माण किया जायेगा. खड़गपुर झील में गंगा नदी का पानी पहुँचाया जायेगा. खैरात्ती खाँ उप नहर के अन्तर्गत फुसना डाड़, कमरगामा डाड़ एवं खैरा खाँ शाखा में लाईनिंग का कार्य कराया जायेगा. मुंगेर जिले में असरगंज एवं जमालपुर 2 प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का निर्माण कराया जायेगा. असरगंज में नये महाविद्यालय (डिग्री कॉलेज) की स्थापना की जाएगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर जिला के तारापुर प्रखंड में विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रणगांव में मध्य विद्यालय, आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र तथा जीविका पुस्तकालय का निरीक्षण किया. इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने तारापुर प्रखंड के वंशीपुर गांव में प्रस्तावित रिंग रोड (तारापुर बाईपास पथ) का स्थलीय निरीक्षण किया. हवेली खड़गपुर प्रखंड के ऋषिकुंड पर्यटक स्थल पहुंचे और वहां भ्रमण कर वहां के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली.
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने उच्च विद्यालय परिसर, नौवागढ़ी का भ्रमण किया और उच्च विद्यालय परिसर स्थित 47.14 लाख रुपये की लागत से निर्मित खेल मैदान का उद्घाटन किया. सदर प्रखंड के चड़ौन गांव में मुख्यमंत्री ने जिले के विकास से संबंधित विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा रिमोट के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने मुंगेर सदर अस्पताल परिसर में 32.17 करोड़ रुपये की लागत के 100 शैय्या वाले नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का शिलापट्ट अनावरण तथा फीता काटकर उद्घाटन किया. जिला मुख्यालय स्थित 6 करोड़ 52 लाख 17 हजार 200 रुपये की लागत के सौंदर्याकृत राजारानी तालाब का शिलापष्ट अनावरण कर लोकार्पण किया.
