Patna: दाखिल-खरिज के लिए रिश्वत लेते कराय परशुराय के राजस्व कर्मचारी को निगरानी की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. नालंदा के कराय परशुराय अंचल कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी संजय कुमार को 4,500 रूपये रिश्वत लेते हसन पईन के पुल पर रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
निगरानी से मिली जानकारी के अनुसार रमेश कुमार ने पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी राजस्व कर्मचारी जमीन का दाखिल-खरिज करने के लिए रिश्वत मांग रहा है. ब्यूरो शिकायत का सत्यापन कराया तो रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया. इसके बाद निगरानी थाना (कांड सं0-101/25) में राजस्व कर्मचारी संजय कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. अनुसंधानकर्ता के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया. धावादल कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी संजय कुमार को 4,500 रूपये रिश्वत लेते हसन पईन के पुल पर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ के बाद पटना स्थित निगरानी के विशेष न्यायालय पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
