Ranchi: रांची ज़िला प्रशासन सार्थक पहल करते हुए एक साथ 6 अंचलों में शिविर लगाकर 10 डिसिमल तक के लंबित म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन करते हुए आवेदकों को करेक्शन स्लिप (शुद्धि पत्र) निर्गत किया गया. जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री रविवार को कांके अंचल में आवेदकों को शुद्धि पत्र प्रदान किया गया. जबकि शहर, ओरमांझी, माण्डर, नामकुम एवं रातू में वरीय पदाधिकारियों द्वारा आवेदकों को करेक्शन स्लिप दिया गया. डीसी सभी अंचल अधिकारियों को बिना ठोस कारण के दाखिल-खारिज के आवेदन को अस्वीकृत नहीं करने का निर्देश पूर्व में दिया है. जिसको लेकर सभी अंचलो में वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई, जो कैम्प में अस्वीकृत मामलों की समीक्षा करेंगे कि रिजेक्शन का कारण सही है या नहीं. कैंप में जिन आवेदकों के आवेदन अस्वीकृत हुए हैं, उनके लिए रिजेक्शन काउंसलिंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि आवेदक जान सके कि किस कारण उनके आवेदन को अस्वीकृत किया गया. अगर अंचल कार्यालय में बिचौलिये दिखे तो फौरन स्थानीय थाना या पीसीआर को सूचित करें. आम लोगों से जिला प्रशासन द्वारा जन शिकायत के लिए जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर अबुआ साथी 9430328080 पर भी जानकारी दे सकते है. जिसपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed