Patna: औरंगाबाद जिले के सोननगर में 3.5 करोड़ के ट्रांसफर्मर का तेल एवं साइट प्लेट, पुर्जे चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस 15 आरोपी को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी बंगाल और झारखंड के रहने वाले है. बिहार-झारखंड में सक्रिय टार्जन रमेश गैंग घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया है. रमेश चौधरी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मेरी दोस्ती लक्ष्मण चौधरी से हुई जो रेलवे प्लेटफॉर्म मे लग रहे नये ट्रांसफर्मेर से तांबा का तार काटकर एवं लोहे का चोरी कर पैसा कमा रहा था. इसी क्रम में 14 अन्य व्यक्तियों से दोस्ती हो गई और हमलोगों ने मिलकर एक संगठित चोरी करने का गिरोह बनाया. जिसका नाम टार्जन रमेश गैंग रखा गया. हमलोग के सदस्य के द्वारा रेकी करते हुए ट्रांसफर्मेर का कॉपर तार काटने के लिए करीब 7:00 PM बजे निकलते थे और 30-40 KM के दूरी पर ही मोबाईल फोन स्विच ऑफ करते हुए हमलोग चोरी करने के लिए स्कार्पियो एवं बोलोरों में बैठकर आते थे. और एक पिकअप चोरी किये गए तार को ढोने के लिए लाते थे. चोरी किये गये तार को बंगाल के वर्धमान जिले में दिल्ली-कोलकाता हाईवे पर ज्योति नगर गीतांजलि होटल के पास स्थित कबाड़ा का दुकान में बेच देते थे. जिसका पैसा आपस में बाँट लेते थे.

बता दे कि रमेश टार्जन गैंग के सदस्य बिहार-झारखंड, समस्तीपुर, सकडी और पंडौल के आस-पास के क्षेत्र में भी रेलवे स्टेशन के किनारे लग रहे नए ट्रांसफर्मेर से कॉपर तार को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. करीब दो महीना पहले मुगल सराय से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के समान रखने वाली बोगी से समान अनुग्रह स्टेशन के आगे गिरा दिया था.

सोननगर स्टेशन के पीछे कॉपर तार के साथ पकडे गये आरोपी के निशानदेही पर मामले का खुलासा

मामले की जानकारी देते हुए औरंगाबाद एसपी ने बताया कि 23 अग्सत को M/S ब्लू स्टार कंपनी के एचआर अभिजीत जीवन इंगले के लिखित शिकायत किया. जिसमें बताया गया कि सोननगर टीएसएस में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें ट्रांसफर्मर का तेल, साइट प्लेट के नट और ट्रांसफार्मर से मूल्यवान पुर्जे चोरी किया गया है. जिसका कीमत करीब 3.5 करोड़ रूपये था. लिखित आवेदन के आधार पर बारूण थाना (कांड संख्या-409/25) में मामला दर्ज किया गया. औरंगाबाद एसपी ने सदर-1 एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर चोरी में शामिल आऱोपी को अविलंब गिरफ्तारी व बरामदगी का निर्देश दिया. एसआईटी एवं डेहरी आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर बीते सोमवार को सोननगर के स्टेशन के पीछे पिकअप पर लदे कॉपर तार के साथ रमेश चौधरी को पकड़कर पूछताछ किया. रमेश चौधरी के निशानदेही पर सोननगर भवर के पास स्कार्पियों एवं केशवपुर के पास से बोलेरो में छिपकर बैठे 14 आरोपी को पकड़ा गया. घटना में शामिल अन्य आऱोपी के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही है.

12 क्विटल कॉपर तार के साथ 15 आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी में बंगाल के वर्धमान जिले के दुर्गापुर थर्मल पॉवर हाउस थाना क्षेत्र के वारिया कोल डिपो निवासी टार्जन चौधरी, रमेश चौधरी, राजन चौधरी, वारिया स्टेशन के पास रहने वाला विश्वजित चौधरी, उनिल सिंह, दिनेश चौधरी, दिनेश चौधरी, राजेश चौधरी, दुर्गापुर थर्मल पावर थाना क्षेत्र के वारिया निवासी जितेन्द्र झा, जिउत चौधरी, पश्चिमी वर्धमान जिले के बाराबनी थाना क्षेत्र के गोरंडी रोड ईटा पारा निवासी सुरज गुप्ता, आसमशील उत्तर थाना क्षेत्र के दंगाल वासी अमन कुमार, जमूईयां थाना क्षेत्र के श्रीपुर बाजार के रहने वाले मो० आलम मियां, नदिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर के रहने वाले तपस चौधरी और झारखंड के साहेबगंज जिले के जिरबावाड़ी थाना क्षेत्र के कबूतर खोप के रहने वाले ललन चौधरी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 12 क्विंटल कॉपर का तार, पिकअप, स्कार्पियों, बेलेरो और 8 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed