Ranchi: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी तदाशा मिश्रा ने ध्वजारोहण किया. 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपस्थित पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों बधाइ दी. डीजीपी ने कहा गणतंत्र दिवस हमे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं के त्याग को याद करने का अवसर देता है. आज के दिन हम अपने संविधान के प्रति समर्पित होकर संविधान में निहित प्रावधानों और सिद्धांतों को बनाए रखते हुए एक मजबूत, समृद्ध और अधिक समावेशी भारत बनाने के साथ झारखण्ड को अपराध नक्सल मुक्त राज्य बनाने की ओर अपना अहम योगदान देना सुनिश्चित करें.

नक्सल, अपराध के विरुद्ध वर्ष-2025 में झारखण्ड पुलिस द्वारा किये गये कार्य

झारखण्ड पुलिस ने अनेकों चुनौतियों का सामना करते हुए वर्ष-2025 में राज्य में 326 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. 38 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया तथा 32 नक्सली पुलिस मुठभेड़ में मारे गए. संगठित आपराधिक गिरोह के विरूद्ध कार्रवाई में एटीएस ने 30 अपराधियों को गिरफ्तार किया. तथा इस गिरफ्तारी में HuT(HIZB UT-TAHIRIR) के 5 सक्रिय क्रियावादियों शामिल है. वर्ष 2025 में अवैध मादक पदार्थ में संलिप्त 706 मामले दर्ज किए गए तथा 883 आऱोपी को को गिरफ्तार किया गया. 58.77 करोड़  रूपये के साथ कई प्रकार के अवैध मादक पदार्थों को जप्त किया गया. वर्ष 2025 में साईबर अपराध से संबंधित 1413 मामला दर्ज किया गया. 1268 आरोपी को गिरफ्तार किया गया. 90,88,400 रूपये के साथ कई अवैध वस्तुएँ जप्त की गई. इसके अतिरिक्त साईबर अपराध से संबंधित करीब 38.67 रूपये फ्रीज किये गये. 1,48,05,518 रूपये पीड़ित को उपलब्ध कराये गये. इसके अतिरिक्त प्रतिबिम्ब ऐप का प्रयोग करते हुए 140 मामले दर्ज करते हुए 642 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही 1008 मोबाईल एवं 1332 सिम कार्ड बरामद किया गया.

आम जनता से बेहतर समन्वय स्थापित करने एवं उनके समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय स्तर से एवं राज्य के सभी जिलों में ‘जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसके परिणामस्वरूप आम जनता के शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गयी एवं आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed