Patna: चालक सिपाही के 4,361 पदों पर बहाली के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) भर्ती करेगा.
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के डीजी जितेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी है. अधियाचना के आलोक में पर्षद द्वारा विज्ञापन संख्या 02/2025 आज दिनाँक 17.07. 2025 को जारी किया गया है. इच्छुक व्यक्ति विशेष जानकारी पर्षद के अधिकृत वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर विजिट कर देख सकते है.
ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व विज्ञापन में प्रकाशित सभी आवश्यक निर्देशों का भली-भाँति अध्ययन कर लें, ताकि अभ्यर्थियों को आवेदन भरने में कोई कठिनाई न हो. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलत या अपूर्ण सूचनाएँ अंकित करने पर आवेदन-पत्र अस्वीकृत हो सकता है.
ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारम्भ तिथि 21.07.2025 ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम। तिथि 20.08.2025 इस विज्ञापन से सम्बन्धित पाठ्यक्रम को पर्षद की वेबसाइट एचटीटीपीएस://सीएसबीसी.बिहार.गोव.इन पर देखा जा सकता है तथा डाउनलोड किया जा सकता है. अभ्यर्थी विशेष रूप से आरक्षण के प्रावधानों, उनसे संबंधित प्रमाण-पत्रों (वैधता अवधि/निर्गम तिथि आदि) एवं विभिन्न कट-ऑफ तिथियों का भली-भाँति अध्ययन कर लें और सुनिश्चित कर लें कि उनके पास आवश्यक प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म भरने के समय उपलब्ध है, ताकि उन्हें किसी समस्या का सामना न करना पड़े। आरक्षण कोटि आदि के सम्बन्ध में पूर्ण रूप से आश्वस्त हो कर ही आवेदन को अंतिम रूप से समर्पित करें. अभ्यर्थियों को सुझाव दिया जाता है कि वे चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों से सम्बन्धित तैयारियाँ अभी से प्रारम्भ कर दें और लिखित परीक्षा या शारीरिक दक्षता परीक्षा आदि की तिथियों के प्रकाशन की प्रतीक्षा न करें.

