Ranchi: रांची मंडल में आरपीएफ ने वर्ष 2025 में किए गए कार्यों का उपलब्धियां गिनाया. जनवरी से 31 दिसंबर 2025 तक के दौरान यात्रियों की सुरक्षा, रेलवे संपत्ति की रक्षा तथा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए अनेक प्रभावी एवं सराहनीय कार्य किए गए हैं. रेलवे अधिनियम के तहत 14,131 मामलों का पता लगाया गया, जिनमें 14,100 लोगो को गिरफ्तार किया गया. तथा 17,98,530 रुपये जुर्माना वसूला गया. टिकट दलालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 13 मामलों में 13 आऱोपी को गिरफ्तार किया गया. 2,06,540.25 रुपये मूल्य के टिकट बरामद किए गए. इसके अतिरिक्त 14 पर्सनल यूजर आईडी एवं 2 एजेंट आईडी का पता लगाया गया.

टिकट रहित यात्रियों के विरुद्ध चलाए गए अभियानों के दौरान 688 ड्राइव आयोजित की गईं, जिनमें 44,790 लोगो से 30,24,24,651 रुपये का जुर्माना वसूला गया. सिगरेट एवं तंबाकू अधिनियम के तहत 538 लोगो से 1,07,600 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. रेलवे हेल्पलाइन 139 के माध्यम से प्राप्त 2,407 शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया गया. यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित आईपीसी के तहत 54 मामले पंजीकृत किए गए, जिनमें 20 मामलों का सफलतापूर्वक पता लगाते हुए 20 लोगो को गिरफ्तार किया गया.

सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” एवं “डिग्निटी” के तहत 339 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया. जिनमें 172 बालक, 149 बालिकाएं, 12 पुरुष एवं 6 महिलाएं शामिल हैं. मानव तस्करी के विरुद्ध “ऑपरेशन एएएचटी” के तहत 12 मामलों का पता लगाकर 62 बच्चों, महिलाओं को मुक्त कराया गया तथा 15 तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

“ऑपरेशन जीवन रक्षा” के तहत वर्ष 2025 में चार अवसरों पर आरपीएफ के सतर्क एवं साहसी कर्मियों द्वारा चलती ट्रेनों से गिरते यात्रियों की जान बचाई गई, जो उनकी तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण है. “ऑपरेशन अमानत” के अंतर्गत यात्रियों द्वारा छोड़ी गई संपत्ति की बरामदगी करते हुए 288 वस्तुएं, जिनका अनुमानित मूल्य 51,35,177 रुपये है. सुरक्षित रूप से उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा गया. इनमें बैग, लैपटॉप, मोबाइल फोन, पर्स एवं अन्य कीमती वस्तुएं शामिल हैं.

नशीले पदार्थों एवं प्रतिबंधित वस्तुओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 27 मामलों में 39 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 530.08 किलोग्राम गांजा, कफ सिरप की 190 बोतलें एवं अन्य सामग्री बरामद की गई. जिनका मूल्य 91,76,690 रुपये है. इसके अतिरिक्त सोना एवं अवैध शराब से संबंधित 80 मामलों में 84 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई.

स्वच्छता अभियानों के अंतर्गत 723 व्यक्तियों से 72,300 रुपये का जुर्माना वसूला गया. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 10,646 ट्रेनों में एस्कॉर्टिंग की गई.

रेलवे सुरक्षा बल रांची मंडल यात्रियों की सुरक्षा, रेलवे संपत्ति की रक्षा तथा समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इसी समर्पण एवं तत्परता के साथ कार्य करता रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed