Ranchi: लोगो को सुरक्षा का अहसास दिलाने के लिये शहर से गांव तक रांची पुलिस फ्लैग मार्च किया. दुर्गापूजा को लेकर राजधानी राँची में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सतर्क एवं सजग है. रविवार को सदर एसडीपीओ उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी पारस राणा, डीएसपी एवं विभिन्न थाना प्रभारी की अगुवाई में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य त्योहार के दौरान शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखना, लोगों में विश्वास जगाना और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की प्रशासनिक तैयारियों को प्रदर्शित करना था. इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती और गश्त की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की गई. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें और मिलकर त्योहार को शांति व उत्साह के साथ मनाएँ.
प्रतिनियुक्त जवानों को किया गया ब्रीप
रांची में शहरी क्षेत्र के अलावे सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीण इलाको में भी फ्लैग मार्च निकाला गया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रही है. ग्रामीण एसपी एवम रांची अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में नगड़ी एवं रातु थाना क्षेत्र में बाइक से फ्लैग मार्च निकाला गया. बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में बेड़ो, इटकी,नारकोपी एवम लापुंग थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. मुख्यालय डीएसपी-1 के नेतृत्व में कांके, पिठौरिया, नामकुम, टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में बाइक से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य त्योहार के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना,आमजन में विश्वास बहाली उत्पन्न करना और आकस्मिकता की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारी करना है. इस दौरान संवेदनशील बसाव क्षेत्रों, विसर्जन रूट, पूजा पंडाल में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति और सुरक्षा की स्थिति की सूक्ष्मतापूर्वक समीक्षा की गई तथा प्रतिनियुक्त बाल को ब्रीफ किया गया. आमजन से अपील है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि एवं असामाजिक तत्वों की तुरंत सूचना पुलिस तक पहुंचायें और परस्पर भाईचारे के साथ त्योहार को शांति व उत्साह के साथ मनाएँ. विभिन्न थाना प्रभारी द्वारा भी अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया.
